कितनी शामे बीती
कितनी राते आयी
पर
वह सुबह नहीं आयी
जब बीती शाम
और
बीती रात की
याद ना आयी
-----------------------------------
समझोते की चारपाई तुमने बिछाई वो सोई
तुम भी अधूरे उठे वो भी अधूरी उठी
-----------------------------------------
खुद ने कहा , खुद ने सुना
दस्ताने मुहब्बत यूं ही
महसूस किया
---------------------------
जिन्दगी की धूप छाँव मे धूप ने इतना तपाया
कि छाँव की आदत ही नहीं रही मुझको ।
------------------------------------
पल्ले मे बंधता है अधिकार,
मुठ्ठी मे बंधता है प्यार
मुठ्ठी भर प्यार ही देता है
फिर जिन्दगी संवार
--------------------------
मंदिर मे राधा को पूजते है जो
जिन्दगी मे राधा को दुत्कारते है वो
----------------------------------
धूप मे छाँव मे संग मे साथ मे
मन मे तन मे आस हैं प्यास है
----------------------------------
कभी कभी जिन्दगी मे कुछ ऐसे रिश्ते भी होते हैं
जो हमारे नहीं होते पर हम याद उन्हे ही करते हैं
कितनी राते आयी
पर
वह सुबह नहीं आयी
जब बीती शाम
और
बीती रात की
याद ना आयी
-----------------------------------
समझोते की चारपाई तुमने बिछाई वो सोई
तुम भी अधूरे उठे वो भी अधूरी उठी
-----------------------------------------
खुद ने कहा , खुद ने सुना
दस्ताने मुहब्बत यूं ही
महसूस किया
---------------------------
जिन्दगी की धूप छाँव मे धूप ने इतना तपाया
कि छाँव की आदत ही नहीं रही मुझको ।
------------------------------------
पल्ले मे बंधता है अधिकार,
मुठ्ठी मे बंधता है प्यार
मुठ्ठी भर प्यार ही देता है
फिर जिन्दगी संवार
--------------------------
मंदिर मे राधा को पूजते है जो
जिन्दगी मे राधा को दुत्कारते है वो
----------------------------------
धूप मे छाँव मे संग मे साथ मे
मन मे तन मे आस हैं प्यास है
----------------------------------
कभी कभी जिन्दगी मे कुछ ऐसे रिश्ते भी होते हैं
जो हमारे नहीं होते पर हम याद उन्हे ही करते हैं
----------------------------------------------
हर कवियत्री को गर एक इमरोज मिलता
तो हर कविता मे अमृता होती
© 2008-09 सर्वाधिकार सुरक्षित
10 comments:
वह सुबह नहीं आयी
जब बीती शाम
और
बीती रात की
याद ना आयी
बहुत खूब बधाई के काबिल हो आप
खुद ने कहा , खुद ने सुना
दस्ताने मुहब्बत यूं ही
महसूस किया
---------------------------
जिन्दगी की धूप छाँव मे धूप ने इतना तपाया
कि छाँव की आदत ही नहीं रही मुझको ।
------------------------------------
wah bahut hi sundar
rachna,tum to bahut gahre ehsaas mann ke kone-kone me utaarti ho........ is gahraayi ko main gahraai se mahsus karti hun........
सुंदर और भावपूर्ण कविता है।
कुछ अच्छी, कुछ बहुत अच्छी।
शुभम।
जिन्दगी की धूप छाँव मे धूप ने इतना तपाया
कि छाँव की आदत ही नहीं रही मुझको ।
बहुत खूब ..रचना जिंदगी का सच है इन लिखी हुई पंक्तियों में
हर कवियत्री को गर एक इमरोज मिलता
तो हर कविता मे अमृता होती
:) sahi kaha
क्या बात है ?
झिंझोड़ कर रख दिया, भाई !
बहुत ही नाज़ुक ख़्यालात, अतिसुदंर !
एक एक शब्द प्रभाव छोड़ जाता है लेकिन यह लाइन दिल मे गहरे तक उतर गई जो सच बात भी है....
मुट्ठीभर प्यार ही देता है ... फिर ज़िन्दगी सँवार..
Post a Comment