मातृ दिवस पर
माँ को करते हैं सलाम
और मातृ दिवस पर ही
कहीं किसी बेटी को करते हैं हलाल
जब भी कहीं कोई बेटी मरती हैं
एक माँ को भी तो आप ख़तम करते हैं
एक बच्चे का ममत्व आप छिनते हैं
आज से कुछ और साल बाद
शायद ना कोई माँ होगी
और ना ही होगी कोई संतान
मातृ दिवस ना मनाये
ऐसी परम्पराए क्यूँ बनाये
जिनेह आगे चल कर
ख़तम ही होना हैं
चलिये मानते हैं
ऑनर किल्लिंग दिवस
कन्या भुंण ह्त्या दिवस
दहेज के नाम पर जलती बहु - दिवस
क्या रखा हैं
मातृ दिवस मे
बालिका दिवस मे
जब मन मे स्नेह नहीं
बेटी के लिये
केवल सम्पत्ति हैं बेटी
कभी अपने घर तो
कभी ससराल
उसका मरना निश्चित हैं
दिवस बस अनिश्चित हैं
सो करिये घोषणा
कब मारेगे अपनी बेटी को
कुछ जश्न फिर नया हो
अजन्मी बेटियों , और्नर किल्लिंग के नाम पर मारी जाती बेटियों और दहेज़ के लोभ मे जलाई जाती बहुओ को समर्पित । अरुशी और निरुपमा की याद मे
और हाँ पोस्ट समाज से संबंधित है माँ पिता भाई बहिन सास ससुर से नहीं वैसे समाज मे और कौन होता हैं ??
© 2008-10 सर्वाधिकार सुरक्षित!
सामाजिक कुरीतियाँ और नारी , उसके सम्बन्ध , उसकी मजबूरियां उसका शोषण , इससब विषयों पर कविता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
मन को झकझोरने वाली मर्मस्पर्शी पोस्ट ! सही कहा आपने जब मन में नारी के लिए सम्मान ही नहीं, उसका घर, परिवार या समाज में कोई महत्त्व, कोई स्थान ही नहीं तो इन ढकोसलों की लकीर पीटने का क्या औचित्य है ! पाश्चात्य सभ्यता की नक़ल करने की परम्परा ने दिखावे के लिए ही सही अपनी माँ बहनों को याद करने के लिए एक अवसर तो कम से कम प्रदान कर ही दिया है वरना अगर हमारे समाज को अगुआई करने के लिए नेतृत्व की बागडोर सौंपी जाती तो निसंदेह रूप से हम ऑनर किलिंग दिवस, कन्याभ्रूण ह्त्या दिवस या दहेज के लिए बहू दहन दिवस ही मना रहे होते ! मार्मिक पोस्ट के लिए आभार !
मार्मिक और बिल्कुल सही चित्रण किया है…………कल के चर्चा मंच पर आपकी पोस्ट होगी।
बेहद मार्मिक...
मार्मिक चित्रण .... मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
मुक्त शैली में लिखी भावपूर्ण रचना लेकिन निराशावाद से प्रभावित....गहरे अन्धकार के बाद उजाले को देखना महत्त्व रखता है... कसौटी पर खरा होकर ही सोने की खूबसूरती और निखरती है..जितनी अधिक बाधाएँ..उतना ही आगे बढ़ने का हौंसला बढेगा... मातृ दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ
मार्मिक कविता !
कविता बहुत ही रोचक एवं मार्मिक भाव से ओतप्रोत है
हार्दिक अभिनन्दन पूर्ण बधाई
Post a Comment