सामाजिक कुरीतियाँ और नारी , उसके सम्बन्ध , उसकी मजबूरियां उसका शोषण , इससब विषयों पर कविता

Wednesday, December 31, 2008

आने वाला पल जाने वाला है

२००९ का आगमन हो रहा हैं
आप सब को नया साल शुभ हो
हमारे देश मे सदा शान्ति रहे और हम हमेशा हर जरुरत पर एक दूसरे के लिये खडे हो
हर आने वाला साल नई उम्मीदे लाता हैं

पर
बीते साल की यादे भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं
यादो को याद रखेगे तो उम्मीदे भी पूरी होगी
क्युकी
आज जो उम्मीद हैं कल वह ही याद होगी
२००८ को याद करते हुए चलिये चलते हैं २००९ मे
सफर यादो से उम्मीदों का

4 comments:

Unknown said...

नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला|
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले
हमेशा आप पे रहे मेहरबान उपरवाला ||

नूतन वर्ष मंगलमय हो |

नीरज गोस्वामी said...

आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं...
नीरज

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं॥

रेखा श्रीवास्तव said...

ीती ताहि बिसार कर,
ले लें नए संकल्प ,
पूर्ण सभी ईश्वर करे
संकल्प और विकल्प,

नव वर्ष सबको मंगलमय हो.