मटमैले झुरिँयोदार
कागजी - चेहरे पर
समय ने लिखा
" विगत से मत जोडो , आगत की चिंता छोडो
वर्तमान मै जियो
इस क्षण को भोगो "
पढ़ा , समझा और
मैने हस्ताक्षर कर दिये ।
© 2008-09 सर्वाधिकार सुरक्षित!
" नारी जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की और लिखा अपने मन मे बसी स्वतंत्रता को "
सभी से विनम्र निवेदन हैं
मोबाइल और सेल फ़ोन का उपयोग कम से कम करे ताकी वातावरण मे प्रदुषण कम हो । मोबाइल से निकली विद्युत चुम्बकीय तरंगें मुंह,त्वचा तथा शरीर के अन्य स्थानों पर कैंसर को जन्म दे सकती हैं। जहाँ तक सम्भव हो रात को मोबाइल बंद रखे । अगर घर मे चार मोबाइल हैं तो आप किसी एक को चालू रख का भी काम चला सकते हैं । लैंड लाइन का उपयोग करना फिर आरंभ करे । अगर आप के घर मे गर्भवती महिला हैं तो मोबाइल उनसे बहुत दूर रखे । १३ साल तक कि आयु के बच्चो को मोबाइल का उपयोग करने से रोके । अपने घर के आस पास मोबाइल टावर ना लगने दे । आपकी और आपके परिवार कि सेहत के अलावा पर्यावरण कि जिम्मेदारी भी आप की ही हैं ।
3 comments:
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति धन्यवाद.
wow its simply superb,and so true also,badhai
सही में जो अब है वही सच है ..सुंदर अभिव्यक्ति
Post a Comment